home page

हरियाणा में बदला मौसम, हरियाणा के सिरसा में चली तेज आंधी, बरसात का अलर्ट

 | 
Weather changed in Haryana, strong storm in Sirsa, Haryana, rain alert
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में मौसम बदल गया। वीरवार दोपहर को तेज आंधी सिरसा के नाथूसरी चौपटा शुरू हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं कई स्थानों पर तेज आंधी के कारण गेहूं की पकी फसल बिछ गई। 


मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। डॉ मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में 4 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। 


इस दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव की संभावना है तथा उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । परंतु एक कमजोर पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 3 व 4 अप्रैल को वातावरण में नमी बढ़ने व बीच-बीच में आंशिक बादल तथा हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की भी संभावना है। 


राजस्थान में भी बदलेगा मौसम
मौसम ने राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान फिर से करवट ली है। राजस्थान के कई जिलों के तापमान के अंदर बढ़ोतरी हुई है। इस बीच 3 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात की उम्मीद जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार 2 अप्रैल को कोटा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बारां और झालावाड़ में बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में हल्की बरसात होने की संभावना भी है। इसी तरह वीरवार 3 अप्रैल को जयपुर सहित कई जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली- एनसीआर में गर्मी बढ़ी
एक बार फिर गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। यूपी-बिहार हो या दिल्ली-एनसीआर, तेज धूप की वजह से दिन के समय घरों से बाहर निकलना मानो दूभर होने लगा है।