home page

12 जून 2025 का मौसम: जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में गर्मी का हाल, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात

 | 
Weather of 12 June 2025: Know how will be the condition of heat in your city, there will be heavy rain in these states

mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों के अंदर उत्तरी भारत में भंयकर गर्मी पड़ रही है। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम में कल वीरवार यानि 12 जून 2025 को भी गर्मी को लेकर अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हरियाणा के हिसार व सिरसा में तापमान भी बढ़ सकता है। इसी के साथ मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी का असर दिख रहा है। आपको बता दें कि हरियाणा के सिरसा में तो पारा 46 के पार पहुंच चुका है।
 आईएमडी के अनुसार भिवानी और रोहतक के साथ ही सिरसा, फतेहाबाद, हिसार में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जो शुष्क और गर्म होने के कारण तापमान को और बढ़ा सकती हैं।


सेहत का रखें ध्यान 
मौसम विभाग के मुताबिक तेज सतही हवाएं, धूल भरी आंधी और हीट वेव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। भीषण गर्मी के इस दौर में प्रशासन और सेहत विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, हल्के सूती कपड़े पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। डॉक्टरों ने लोगों को दिन में बाहर निकलने से बचने, पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन बढ़ाने और धूप में सीधे संपर्क से बचने की सलाह दी है।

कर्नाटक और तमिलनाडु में होगी बरसात
इसी के साथही मध्य कर्नाटक में झमाझम बरसात की संभावना है। मौसम विभाग ने 50-70 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और उत्तरी तमिलनाडु में बहुत भारी बरसात की चेतावनी है। चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश संभव है। 30-60 किलोमीटर/घंटा की तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है।

WhatsApp Group Join Now


आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा
वहीं दक्षिणी तटीय आंध्रप्रदेश और यनम में भारी बरसात की उम्मीद है। रायलसीमा क्षेत्र में भी मध्यम से भारी बारिश और 30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं। गरज-चमक और आंधी का भी अनुमान है। वहीं, तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात के साथ गरज-चमक और 30-40 किलोमीटर/घंटा की तेज हवाओं की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी बरसात भी हो सकती है।