home page

19 अगस्त 2025 का मौसम : मौसम में कल भी रहेगा बदलाव, होगी भारी बरसात, अलर्ट

 | 
Weather of 19 August 2025: Weather will change tomorrow as well, there will be heavy rain, alert

 mahendra india news, new delhi

मानसून सक्रिय होने से कल यानि 19 अगस्त 2025 को मौसम में बदलाव रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण देश के कई प्रदेशों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अधिक बरसात होनी की संभावना व्यक्त की है। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की बरसात दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। जबकि कुछ जगहों पर हल्की बरसात भी हो सकती है। कल अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 25 रहने की संभावना है।

मॉनसून के कमजोर पड़ने के चलते यूपी भर में गरमी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ रहा है और रात के समय भी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। 


उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बादल फटने के कारण लोगों को अपने घर छोड़ पलायन पर विवश होना पड़ा है। अब मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक राज्य में भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है।