24 अप्रैल 2025 का मौसम : इन प्रदेशों में लू मचाएगी हाहाकार, प्रचंड गर्मी के आसार

 | 
Weather of 24 April 2025: Heat wave will create havoc in these states, possibility of intense heat
mahendra india news, new delhi

मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में पिछले 3 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से पछुआ हवाओं ने हालत खराब कर रखी है। इससे खासकर, राजस्थान,  दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, एमपी, हरियाणा और पंजाब समेत मैदानी एरिया में लू की गिरफ्त में हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 घंटे मौसम में कोई परिवर्तन के संकेत नहीं हैं। इस बीच 26 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगह पर सुबह हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। हालाकि, स्काईमेट ने पूर्वोत्तर के राज्यों में बादलों के छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।


राजस्थान में मौसम
राजस्थान में प्रचंड गर्मी के दौर के बीच अब मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क रहने और अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज होने की उम्मीद है।