27 अगस्त 2025 का मौसम : हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल में होगी भारी बरसात, अलर्ट
Weather of 27 August 2025: Heavy rains expected in Haryana, UP, Uttarakhand, Punjab and Himachal, alert
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून सक्रिय होने से कई स्थानों पर भारी बरसात हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम को लेकर 27 अगस्त 2025 को पूर्वानुमान जारी किया है। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार को भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं 29 से 31 अगस्त तक भी इसी तरह का मौसम रहेगा और बरसात का सिलसिला थमने वाला नहीं है।
राजस्थान में हल्की से मध्यम बरसात
मौसम में राजस्थान में मॉनसून की बरसात का सिलसिला जारी है, जहां बीते 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बरसात का सिलसिला बना रह सकता है।
भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम के अंदर बदलाव रहेगा। हिमाचल प्रदेश के अंदर कई स्थानों पर भारी बरसात के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गईं, इमारतें ढह गईं, मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, चंबा और लाहौल एवं स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, मंडी और कुल्लू जिलों और शिमला शहर में भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया गया है।
