5 अप्रैल 2025 का मौसम : आने वाले समय में गर्मी बढ़ाएगी टेंशन, कई जगह लू का अलर्ट

 | 
Weather of 5 April 2025: Heat will increase tension in the coming time, heat wave alert in many places
mahendra india news, new delhi

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब आने वाले समय में तापमान के अंदर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों में अगले एक हफ्ते में तापमान बढ़ेगा। सौराष्ट्र और कच्छ में 8 अप्रैल तक लू का अलर्ट है। राजस्थान प्रदेश में 6 से 9 अप्रैल तक और पंजाब-हरियाणा में 7 से 9 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया गया है। 

राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है।

एचएयू ने जारी मौसम पूर्वानुमान
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि हरियाणा राज्य में 9 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की उम्मीद है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है जिससे विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । परंतु 9 अप्रैल के बाद पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित। 

अप्रैल का माह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा चिलचिलाती गर्मी भी बढ़ती जा रही। मौसम विभाग ने पहले ही इस साल भीषण गर्मी और हीटवेव चलने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों के दौरान झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो जाएगी।