home page

5 अगस्त 2025 का मौसम : पहाड़ी क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र में आज भी होगी झमाझम बरसात, चेतावनी

 | 
Weather of 5 August 2025: There will be heavy rain from hilly areas to plains even today, warning
mahendra india news, new delhi

मानसून की बरसात पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक देशभर में मूलसाधार हो रही है। बरसात के कारण नदी से लेकर नाले तक उफान पर हैं। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। 

मौसम विभाग ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर देश के कई प्रदेशों में अगले तीन दिनों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त की शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जबकि पांच से सात अगस्त तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात की उम्मीद है। राजस्थान, हरियाणा में भी बरसात की संभावना है।  

हिमाचल में मॉनसून ने जबरदस्त प्रकोप बरसाया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राज्य में भारी बरसात हो सकती है। जिसमें कांड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और शिमला जिले अधिक प्रभावित होंगे।


उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का क्रम जारी है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। पांच अगस्त को पूरे यूपी में भारी बारिश का अलर्ट है।


बिहार में भी भारी बरसात के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगले दो दिनों तक राज्य में बरसात का प्रकोप जारी रहेगा।