7 सितंबर 2025 का मौसम, हरियाणा, दिल्ली-राजस्थान के लिए मूसलाधार बरसात की चेतावनी, इन राज्यों में भी होगी झमाझम बरसात
मानसून सक्रिय होने से जगह जगह बरसात हो रही है। मौसम में कल रविवार यानि सेंड के दिन भी बदलाव रहेगा। मौसम विभाग ने कल 7 सितंबर 2025 के लिए कई प्रदेशों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर में कल यानी 7 सितंबर को भी दिल्ली वालों को बरसात से राहत नहीं मिलने वाली है। दोपहर या शाम में फिर से मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, कल यानी 7 सितंबर को यूपी के अधिकांश जिलों में बरसात से राहत रहेगी। आईएमडी के अनुमान के अनुसार, 10 सितंबर को पूर्वी हिस्से में बारिश होगी और 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की अलर्ट है।
बिहार में कल मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग पटना के अनुसार कल यानी 7 सितंबर को भारी बरसात से राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ जिलों में वज्रपात और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। लेकिन 9 सितंबर को पूरे राज्य में आंधी-बिजली और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक पंजाब में कल यानी 7 सितंबर को किसी तरह की चेतावनी नहीं है, यानी यहां से सभी जिलों में बारिश से राहत रहेगी।
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक कल यानी 7 सितंबर को फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बाड़मेर, जालोर, सिरोही में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
