16 अगस्त, 2025 का मौसम : आज जन्माष्टमी पर बरसेंगे बादल, कई प्रदेशों में होगी अच्छी बरसात
mahendra india news, new delhi
आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। मौसम में आज 16 अगस्त, 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के मुताबिक 21 अगस्त तक गरज के साथ बरसात का सिलसिला देखने को मिल सकता है। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में आज भारी बरसात हो सकती है। भारी बरसात के कारण उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। उधर मुंबई में भी शुक्रवार देर रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी क ेसाथ ही 16 अगस्त, 2025 का मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को इन जगहों पर बहुत भारी बरसात हो सकती है। इसके साथ ही, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी में भी भारी बरसात की संभावना है। अन्य जिलों में भी गरज के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश की आशंका है। र
यूपी के अंदर भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं बरसात से राहत है, तो कहीं उमस से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश कम होने की संभावना है। हालांकि, जन्माष्टमी पर कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।
