20 अगस्त, 2025 का मौसम: मौसम रहेगा खराब, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात
मानसून सक्रिय होने से कई प्रदेशों के अंदर बरसात हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 अगस्त 2025 को भी बदलाव रहेगा। स्काईमेट एप के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बरसात के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं।
पूर्वी राजस्थान, लद्दाख, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव।उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर आंध्र प्रदेश–दक्षिण ओडिशा तट पर बना डिप्रेशन 19 अगस्त तड़के गोपालपुर के पास दक्षिण ओडिशा तट को पार कर गया।
यह सिस्टम उत्तर–पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुज़रेगा और आज दोपहर तक यह एक गहरे दबाव के क्षेत्र में कमजोर पड़ जाएगा।
मॉनसून की अक्षांश रेखा इस समय नलिया, डीसा, भोपाल, बैतूल, रायपुर और डिप्रेशन के केंद्र से होकर गुजर रही है। उत्तर-पूर्व अरब सागर और गुजरात के पास चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिण कोंकण से उत्तरी केरल तक ऑफशोर ट्रफ बना हुआ है।
इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किमी ऊंचाई पर 69 डिग्री पूर्व देशांतर से 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर की ओर एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है।
देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान, कोंकण और गोवा में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। वदर्भ में भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई थी।
गुजरात, असम, दक्षिण मध्यप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ीं। केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्यप्रदेश, पूर्वी यूपी, बिहार, रायलसीमा और लद्दाख में हल्की बारिश दर्ज की गई।
