home page

9 दिसंबर 2025 का मौसम: मौसम में रहेगा बदलाव, चार प्रदेशों में बरसात का अलर्ट

 | 
Weather of December 9, 2025: There will be a change in the weather, rain alert in four states
 mahendra india news, new delhi

मौसम में कल मंगलवार यानि 9 दिसंबर को भी बदलाव रहेगा। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। दिल्ली एनसीआर में कल सुबह तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, इस दौरान शीत लहर का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। वहीं, प्रदूषण से अभी राहत मिलने वाली नहीं है।


मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर को आसमान में बादल छाएंगे और अगले 48 घंटे में बरसात की संभावना बन रही है। वहीं, उत्तर और पूर्वी भारत के 8 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 


मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर 2025 को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काले बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे में बारिश की भी संभावना बनती दिख रही है। हालांकि, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। 


मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान के ऊपर बन रहा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी तक फैल गया है। इस विक्षोभ के चलते प्रदेश में शीत लहर का असर तेज हो सकता है। 


हिमाचल व उत्तराख्खंड में मौसम 
हिमाचल प्रदेश में 9 दिसम्बर तक बिलासपुर और मंडी में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सप्ताह के बाकी दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। 
उत्तराखंड में बर्फीली हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल, मसूरी में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

WhatsApp Group Join Now