home page

23 सितंबर 2025 का मौसम : मौसम में होगा बदलाव, ऐसा रहेगा मौसम

 | 
Weather of September 23, 2025: There will be a change in the weather, this will be the weather
mahendra india news, new delhi 

मौसम मेंं आज मंगलवार यानि 23 सितंबर 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। वैसे देखे तो देश में अब मानसून की रफ्तार थमने लगी है। बिहार, यूपी, दिल्ली, पंजाब से लेकर कश्मीर तक लोगों को बारिश से राहत मिलने लगी है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा प्रदेश में फिलहाल अगले 3 दिनों तक बरासात की कोई उम्मीद नहीं है। 


यूपी में मौसम कैसा रहेगा
यूपी में आज मंगलवार 23 सितंबर को बरसात से राहत रहेगी। आईएमडी ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, यानी कि किसी भी जिले में बरसात की उम्मीद नहीं है। हालांकि, उमस भरी गर्मी और बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर सकता है। 

राजस्थान में 23 सितंबर को मौसम साफ रहेगा। कहीं भी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। अधिकांश जिलों में गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। राजसमंद, बांसवाड़ा, डुंगरपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे।
बिहार में 23 सितंबर को बारिश की किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं है। दशहरा के दौरान मौसम साफ रहेगा।

झारखंड में 23 सितंबर को 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

उत्तराखंड में 23 सितंबर को किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। यानी कि मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है।