home page

आज ऐसा रहेगा मौसम, कई जगह पर झमाझम बरसात, अलर्ट

 | 
Weather will be like this today, heavy rain at many places, alert
mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून सक्रिय होने से मौसम में आज वीरवार यानि 21 अगस्त 2025 को भी बदलाव रहेगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की द्रोणिका सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में चल रही है। आज 21 अगस्त से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।



दिल्ली-एनसीआर में कल आसमान में बादल छाए रहेंगे। जबकि कुछ इलाकों में हल्की बौछारें हो सकती है। वहीं 22-23 अगस्त को भी हल्की बारिश को होने का अनुमान जताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने 23 अगस्त को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 23-24 अगस्त को भारी बरसात होने की उम्मीद है।

यूपी में ऐसा रहेगा मौसम?
यूपी में मौसम विभाग के अनुसार आज वीरवार को भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि 22 अगस्त से यूपी के कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।



मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अगले सात दिनों के दौरान बारिश होने का अनुमान है। जबकि 22-23 अगस्त को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अधिक वर्षा होने की संभावना है। कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो सकती है।


उत्तराखंड में भीषण तबाही मचाई है। इस प्रदेश में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। अब मौसम विभाग ने राज्य में अगले सात दिनों तक लगातार बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि 23 से 25 अगस्त के बीच भूस्खलन और बाढ़ के खतरे की भी आशंका जताई है।