home page

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के क्षेत्र में सक्रिय होने से कल ऐसा रहेगा मौसम

 | 
Weather will be like this tomorrow due to western disturbance being active in North Pakistan area
mahendra india news, new delhi

मौसम में कल वीरवार यानि 30 जनवरी को बदलाव होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर सक्रिय है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ ईरान और पश्चिमी अफगानिस्तान पर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है।

मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश में और 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है।

1 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। 
3 और 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में तेज बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है।  3 और 4 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती ह

WhatsApp Group Join Now

देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, सिक्किम और असम में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। 
पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से अति घना कोहरा छाया रहा। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी गई।