home page

हरियाणा और राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम, इस दिन से होगी झमाझम बरसात

 | 
Weather will change again in Haryana and Rajasthan, there will be heavy rain from this day
mahendra india news, new delhi

हरियाणा और राजस्थान में फिर से मौसम में बदलाव होगा। हरियाणा और राजस्थान में झमाझम बरसात होगी। मौसम को लेकर हिसार कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। 


कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदनलाल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 3 जनवरी से हवाओं में बदलाव जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 3 जनवरी से 6 जनवरी के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है।

 इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। परंतु 5 जनवरी रात्रि व 6 जनवरी को राज्य के उत्तर व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। परंतु 7 जनवरी से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है व कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध रहने की उम्मीद है।