हरियाणा में बदलेगा मौसम, इस दिन से होगी झमाझम बरसात, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट

मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने वाला है। हरियाणा में बूंदाबांदी के साथ बरसात होने वाली है। मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने 7 अप्रैल, 2025 को
मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
डॉ मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में मौसम आमतौर पर 9 अप्रैल तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । परंतु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव संभावित। इससे हरियाणा प्रदेश में 10 अप्रैल व 11 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा कहीं कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित जिससे 12 व 13 अप्रैल को दिन के तापमान में हल्की गिरावट संभावित।