home page

हरियाणा समेत इन प्रदेशों में आज से बदलेगा मौसम, झमाझम बरसात के साथ ये भी अलर्ट

 | 
Weather will change in these states including Haryana from today, along with heavy rain, this alert is also issued
 mahendra india news, new delhi

मौसम में आज सोमवार यानि 2025 को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हरियाणा प्रदेश में कई जगह पर बूंदाबांदी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से होगी।  पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर और मध्य भारत समेत के कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 22 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि पंजाब और हरियाणा में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोहरे का असर दिखेगा।

मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि कश्मीर घाटी में 22 दिसंबर को कहीं-कहीं भारी बर्फबारी हो सकती है। कोहरे और ठंड के चलते सडक़, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे।


दिल्ली में 22 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन आंशिक बादल रहेंगे। मध्यम से घना कोहरा रहेगा। 23 दिसंबर को हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

WhatsApp Group Join Now