home page

आज बदेलगा मौसम, बरसात का होगा रौद्र रूप, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बरसात

 | 
Weather will change today, rain will be fierce, there will be heavy rain in these regions
mahendra india news, new delhi
मानसून सक्रिय होने से जगह जगह बरसात हो रही है। मौसम में आज सोमवार यानि 4 अगस्त 2025 को भी बदलाव रहेगा। मानसून सक्रिय होने से उत्तर से लेकर दक्षिण तो पूर्व से लेकर पश्चिम तक मूसलाधार बरसात की चेतावनी जारी की गई है। वहीं देश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।



हरियाणा, दिल्ली में सोमवार यानि 4 अगस्त को मौसम बदलेगा और मूसलाधार बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। यूपी में 4 अगस्त को एक बार फिर से आसमानी आफत लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है।


मौसम विभाग ने 4 अगस्त को मूसलाधार बरसात की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में बहुत अधिक बारिश होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बरसात का अलर्ट जारी किया है।


उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए फिर से भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।