home page

स्व. प्रभु सिंह एएफएम की स्मृति में वेलफेयर सोसाइटी डीएचबीवीएन नाथूसरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 132 यूनिट रक्तदान किया

 
Welfare Society DHBVN Nathusari organised a blood donation camp in the memory of Late Prabhu Singh AFM, 132 units of blood were donated
 | 
 Welfare Society DHBVN Nathusari organised a blood donation camp in the memory of Late Prabhu Singh AFM, 132 units of blood were donated
mahendra india news, new delhi

चोपटा। वेलफेयर सोसाइटी डीएचबीवीएन नाथूसरी द्वारा स्वर्गीय प्रभु सिंह एएफएम की स्मृति में  एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 132 यूनिट रक्तदान किया। सरपंच रीटा कासनियां ने शिविर में विशेष तौर से शिरकत की।  यह शिविर बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. कार्यालय नाथूसरी में लगाया गया। वरदान  चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया जिसमें समाजसेवी रघुवीर कड़वासरा ने 15वीं बार रक्तदान किया। 

यह जानकारी देते हुए समिति सचिव श्याम लाल खोड बताया कि स्व. प्रभु सिंह बिजली विभाग के एक कर्मठ, ईमानदार और समाजसेवी कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे, जिनका हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था। सोसाइटी के सचिव श्याम लाल खोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर "वरदान चेरिटेबल ब्लड सेंटर, सिरसा" के सौजन्य से आयोजित किया गया है।  उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रभु सिंह ने अपने जीवनकाल में हमेशा सेवा और सहयोग की भावना को सर्वोपरि रखा। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सोसाइटी ने यह निर्णय लिया है कि उनकी याद में हर वर्ष इस प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना है। रक्तदान को एक महादान बताते हुए उन्होंने सभी विभागीय कर्मचारियों, स्थानीय निवासियों और युवाओं से इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट संचालक राम भगत श्योराण ने कहा, “हमारा एक यूनिट रक्त किसी अजनबी के जीवन को बचा सकता है। यह वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी जो हम स्वर्गीय प्रभु सिंह  को दे सकते हैं।” 

WhatsApp Group Join Now

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सोसाइटी के सभी सदस्ों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया  हैं। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था और मेडिकल टीम की तैयारी पूरी रही है। वहीं, ब्लड सेंटर की टीम द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।