home page

जब जब धरती पर पाप बढ़ाते हैं भगवान को किसी न किसी रूप में अवतरित होना पड़ता है : ऊर्जा सचदेवा

 | 
Whenever sins increase on earth, God has to incarnate in some form or the other: Urja Sachdeva
mahendra india news, new delhi

 श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा की उप निदेशिका डॉ उर्जा सचदेवा ने कहा कि जब जब धरती पर पाप बढ़ाते हैं भगवान को किसी न किसी रूप में अवतरित होना पड़ता है ऐसे ही जब धरती पर राजा कंस के पाप बढ़ गए तो भगवान श्री कृष्ण को धरती पर अवतरित होना पड़ा।
भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण की अष्टमी तिथि को हुआ था. भगवान कृष्ण का प्राकट्य मध्य रात्रि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए हर वर्ष धूमधाम से कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया जाता है।


मैं आज आप सबको भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव अर्थात जन्माष्टमी की बधाई देती हूं, उक्त उद्गार श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा की प्राथमिक शाखा इव मून प्ले स्कूल में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर उपस्थित जनों के समक्ष विद्यालय की उप निदेशिका डॉ उर्जा सचदेवा ने प्रकट किए


आज नन्हे मुन्ने बच्चे चारु, मन्नत, हार्दिक ,किरतप्रीत ,कुसुम ,विनय ,रितिका ,लविश ,अनमोल, दीपांजलि खुशी रिया ,चैतन्य, शिवांश, कनिष्क राधा जी जय श्री कृष्ण के स्वरूप में बहुत ज्यादा सुंदर लग रहे थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करते हुए संस्थापिका श्री मति शशि सचदेवा श्री केशव कालड़ा ने श्री कृष्ण को झूला झुलाया व आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच संचालिका  की भूमिका श्रीमती रीटा सोनी ने बखूबी निभाई।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती उमेश बिश्नोई संयोजिका की देखरेख में किया गया। प्रशासिका श्री मति देवयानी मेहता ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोहताश शर्मा, राकेश भाटिया, निशा रानी, रजत गुप्ता, कंचन रानी, नमन, संदीप,प्रिंस कुमार उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now