युवा संसद में पक्ष विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं पर सत्ता पक्ष के लोगों का ध्यान आकर्षित किया
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में बरनाला रोड स्थित श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा के प्रांगण में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समिति के सचिव व भारत विकास परिषद शाखा भगत सिंह के अध्यक्ष श्याम लाल सचदेवा ने आगाज किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की वंदना के द्वारा किया गया विद्यार्थियों ने पक्ष विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए विभिन्न प्रकार की ज्वलंत समस्याओं पर सत्ता पक्ष के लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
युवा सांसद में राघव प्रधानमंत्री, रुद्रांश गृहमंत्री, पिंकी परिवहन मंत्री, प्रतिक स्वास्थ्य मंत्री, लता वित्त मंत्री , अंजलि शिक्षा मंत्री ,आदिल रक्षा मंत्री ,अभिनूर सांस्कृतिक कार्य मंत्री, तमन्ना विदेश मंत्री व प्रतिक कृषि मंत्री तथा अमनदीप सभापति के रूप में प्रस्तुत हुए इस अवसर पर विपक्ष की भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों ने जब ज्वलंत समस्याओं जैसे महिला आरक्षण बिल, ड्रग्स,बेरोजगारी, जी 20, धारा 370 का हटना व गरीबी की समस्या से सदन को अवगत कराया जानदार व शानदार विपक्ष की भूमिका कृष, रेहान, निशा,रितिका,रुद्रांश, हिमांशु ,ऋषभ, आदिल ,दिव्या व दीपांशी ने बखुबी निभाई
विशिष्ट अतिथि शिक्षा विद शशि सचदेवा ने कहा कि मेरा एक सपना था कि मोक विद्यार्थी संसद इस विद्यालय में हो उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में तर्क शीलता की भावना को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रशासक देवयानी मेहता ने आए हुए अतिथियों व कार्यक्रम को भली-भांति प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया
उल्लेखनीय है कि कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने पक्ष व विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाई पक्ष में बैठने विद्यार्थियों को सिल्कप्रीत, महकदीप कौर और संगीता तथा विपक्ष में बैठने वाले विद्यार्थियों रीटा सोनी,अर्पिता,अनुपम ने तैयारी करवा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। विपक्ष की भूमिका निभाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया