कौन है आईएएस परी बिश्नोई, जिससे हो रही है आदमपुर के विधायक भव्य से शादी

इसी 24 दिसंबर को होने जा रही है शादी 

 | 
इसी 24 दिसंबर को होने जा रही है शादी 

mahendra india news, new delhi

हरियााणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पौते भव्य बिश्रोई शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी के लिए शादी रस्म शुरू हो चुकी है। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और चैतन्य बिश्नोई की शादी को लेकर 26 दिसंबर को तीन लाख लोगों को कार्ड तथा पीले चावल देकर न्योता दिया है। 


अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि भव्य बिश्नोई से शादी हो रही है। वह आखिर परी बिश्नोई है कौन। आपको बता दें कि परी बिश्नोई एक आईएएस अधिकारी हैं। वर्ष 2020 बैच की सिक्किम कैडर की आईएएस परी बिश्नोई जल्द हरियाणा कैडर में शामिल हो जाएंगी। बता दें कि परी भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर हैं। भव्य हरियाणा भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं और उनके दादा स्व. भजनलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

आपको ये भी बता दें कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी हिमाचल की रहने वाली सृष्टि के साथ होगी। कुलदीप बिश्नोई अपने दोनों बेटों की शादी मेें लोकसभा क्षेत्र के लोगों को न्योता देंगे। इसके लिए उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 लाख कार्ड छपवाए हैं। 

WhatsApp Group Join Now


 

News Hub