home page

HARYANA में आखिर क्यों कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रही सैलजा की खामोशी, भाजपा ने लपका लिया मौका

 | 
HARYANA में आखिर क्यों कांग्रेस की धड़कनें बढ़ा रही सैलजा की खामोशी, भाजपा ने लपका लिया मौका
Mahendra india news, new delhi
HARYANA में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियों चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की खामोशी कई प्रश्र खड़े कर रही है। चुनाव के दौरान
internet media पर इनके प्रचार अभियान से जुड़े कई पोस्ट और फोटो लगातार ही सामने आ रही हैं। हालांकि हरियाणा कांग्रेस की सबसे बड़ी महिला और दलित नेता में शुमार की जाने वाली कुमारी सैलजा का internet media अकाउंट सूना पड़ा हुआ है। 

आपकी जानकारी के लिए बता इें कि कुमारी सैलजा के ट्विटर अकाउंट पर जाएं तो वहां सबसे ऊपर राहुल गांधी के साथ हाथ मिलाती उनकी एक फोटा दिखाई देती है। ये पोस्ट 8 जून का है, जिसे उन्होंने पिन कर रखा है। अब इसके नीचे जाने पर उनका 2 दिन पुराना पोस्ट दिखता है, जिसमें उन्होंने कालका से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर गोली चलने की घटना का जिक्र किया है। 

गुटबाजी में घिरी कांग्रेस
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता का यह पोस्ट 20 सितंबर का है, इसके बाद से वह सार्वजनिक मंच से गायब दिखी. कुमारी सैलजा के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसा ही हाल दिखता है। अब ऐसे में कुमारी सैलजा की इस खामोसी ने हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को सुर्खियों में ला दिया है। पार्टी आलाकमान की चिंता की लकीरें भी बढ़ा दी हैं।  हालांकि कांग्रेस हुड्डा और सैलजा के बीच किसी भी मतभेद को सिरे से खारिज कर रही है. कुछ दिनों पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है.


सैलजा का हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा से रिश्ते ठीक नहीं बताए जाते। इस चुनाव के लिए प्रचार में अभियान में दोनों नेता एक-दूसरे से दूर-दूर ही दिखाई दिए हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम हुड्डा ने Kumari Selja को साइडलाइन कर रखा है और कुमारी सैलजा इसी वजह से नाराज हैं।  दिल्ली में वह अपने समर्थकों के साथ मुलाकात करके भविष्य के कदम पर मंथन कर रही हैं। 


पूर्व CM ने दिया बयान 
कुमारी सैलजा की खामोशी के बीच भाजपा को भी एक नया हथियार दे दिया। HARYANA के पूर्व CM मनोहर ने कांग्रेस की इस अंदरूनी कलह पर निशाना साधते हुए उन्हें BJP में शामिल होने का न्योता तक दे दिया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए से भी कहे दिया कि हरियाणा कांग्रेस में बहुत ज्यादा अंतर्कलह है, सीएम पद के लिए उनके चेहरे को लेकर कोई क्लियर तस्वीर नहीं है। 


इसके साथ ही पूर्व CM  मनोहर लाल ने कहा, 'हमारी दलित बहन घर पर बैठी है. आज बहुत से लोग सोच रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. बहुत से लोग उनसे नाराज थे और हमने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया।  हम पेशकश के साथ तैयार हैं और अगर वह पार्टी में आती हैं तो हम उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं।