सीडीएलयू SIRSA में महिला इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की खेल परिषद द्वारा वीरवार को विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में महिला इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 11 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश कुमार गहलावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक तंदुरुस्ती को बनाए रखते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे जीवन मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं। प्रो. गहलावत ने प्रतिभागी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।
खेल परिषद की अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा नेउद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को और समृद्ध बना रही है। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नियमित अभ्यास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।
सेक्रेटरी स्पोर्ट्स कौंसिल सविता ढांडा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी हंसराम कोच है। पहला मैच सीआरडीएवी ऐलनाबाद व एमएचडी ओढ़ां के मध्य हुआ जिसमें सीआरडीएवी ऐलनाबाद ने मैच जीता। इस प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों और विद्यार्थियों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन खेल परिषद की टीम ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर ईश्वर मलिक, डॉ जगदीश भादू, डॉ शमशेर कासनिया, डॉ राजेश व महाविद्यालयो के टीम इंचार्ज मौजूद रहे।
