home page

सिरसा में अनिल विज बोले, प्रदेश में बेहतर परिवहन सुविधा देने की दिशा में हो रहा काम

 | 
Anil Vij said in Sirsa, work is being done towards providing better transportation facilities in the state
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा मिले, इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
अनिल विज शुक्रवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर साफ-सफाई, पेयजल आदि सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी जीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे दिन में दो से तीन बार बस स्टैंड का निरीक्षण करेंगे और कहीं पर भी अव्यवस्था मिलती है तो उसको दुरुस्त करने का काम करेंगे।


मीडिया द्वारा बिजली की लटकती तारों के संबंध में पूछे एक प्रश्र के उतर में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जहां भी जरूरत है तारों और पोल को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। भले ही इस कार्य में समय लगेगा, लेकिन इसे पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा।


नशे को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी उद्देश्य के साथ डबवाली को जिला पुलिस बनाया गया था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नशा के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य निरंतर जारी हैं।