डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ हाई लेवल प्लेटफार्म का कार्य
mahendra india news, new delhi
सिरसा। डिंग मंडी निवासी सीनियर सिटीजन मनोहर लाल वर्मा का डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म बनाने के लिए किया गया संघर्ष आखिरकार रंग लाया। रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण को लेकर रेलवे मंत्रालय द्वारा पीएमओपीजी/डी/2025/ 0147260 के अनुसार पत्र जारी कर कार्य शुरू कर दिया गया है। मनोहर लाल वर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म निर्माण के लिए निर्धानित जगह पर मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया है।
वर्मा ने बताया कि इस प्लेटफार्म के निर्माण से डिंग मंडी क्षेत्र के करीब 20 से 25 गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा, जो रोजाना टे्रन की यात्रा करते हंै। डिंग एकता मंच से पंकज शर्मा ने बताया कि डिंगमंडी स्टेशन पर हाई लेवल का प्लेटफार्म न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
हाई लेवल प्लेटफार्म को लेकर उन्होंने लगातार प्रधानमंत्री से लेकर रेलवे मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से पत्राचार के माध्यम से संपर्क किया और इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री व रेलवे मंत्रालय की ओर से अब पत्र जारी कर डिंग मंडी स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण को मंजूरी देकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।
