कक्षा छठी की एनईपी-2020 पर आधारित नव निर्मित छठी कक्षा की पाठ्य पुस्तकों से संबंधित कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आरम्भ

 | 
Workshop and training program related to newly created sixth class textbooks based on NEP-2020 of class VI started
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन एवं डाइट प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया की देखरेख में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत गणित, सामाजिक अध्ययन एवं विज्ञान विषय के अध्यापकों हेतु कक्षा छठी की एनईपी-2020 पर आधारित नव निर्मित पाठ्य पुस्तकों के बारे में तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हो गया। 
यह जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिवस प्रात:कालीन सत्र में डाइट प्रवक्ता डा. सतबीर न्योल ने उपस्थित अध्यापकों का डाइट स्टाफ  की तरफ से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया। प्रथम सत्र में प्रवक्ता दलीप गोदारा ने एनईपी 2020 को मद्देनजर रखते हुए कक्षा प्रबंधन विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि एक अच्छा कक्षा प्रबंधन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल, सुगम, प्रभावी एवं रोचक बनाने ने मदद करता है। 
दूसरे सत्र में डाइट अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. राकेश मोहन ने एनसीएफ -2023 विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि एनसीएफ -2023 विद्यार्थियों की सोचने-समझने की क्षमता एवं रचनात्मकता विकसित करने के साथ साथ उनकी सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने का काम करती है। 
सांध्यकालीन सत्र में प्रवक्ता संदीप कुमार ने आईसीटी विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा में आईसीटी का उपयोग शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने, शिक्षकों की क्षमताओं के निर्माण और छात्रों की डिजिटल साक्षरता को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। अंत में उपस्थित सभी अध्यापकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना साकारात्मक फीडबैक दिया। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता पवन कनोजिया, डा. अनिल बिश्नोई, डा. अनिल चावला, सूरज दुग्गल, नरेश नरूला, सुखपाल, सुनील, सुमित, सज्जन फौजी एवम् हरेंद्र सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विभिन्न विषयों के अध्यापकगण उपस्थित रहे।



-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिले के विभिन्न विद्यालयों से सामाजिक अध्ययन, गणित एवं विज्ञान विषयों के लगभग 100 अध्यापक इस तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम भाग ले रहे हंै। यह कार्यक्रम मंगलवार से आरंभ होकर वीरवार तक चलेगा, जिसमें एससीईआरटी हरियाणा से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे।
-सुरेंद्र सिंह नूनिया, वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रभारी डाइट डिंग, सिरसा
WhatsApp Group Join Now
News Hub