home page

सिरसा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन

 | 
Workshop on Science subject organized in Delhi Public School, Sirsa
mahendra india news, new delhi

दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिरसा के प्रांगण में विज्ञान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य विज्ञान शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि करना,, नवीनतम शिक्षण विधियों से परिचय तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना एवं रुचि को जाग्रत करना रहा। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रमा दहिया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। 

उन्होंने अपने उद्बोधन में विज्ञान की वर्तमान प्रासंगिकता तथा शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यशाला न केवल शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी, अपितु विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी एक सकारात्मक प्रयास साबित होगी। कार्यशाला में मु य वक्ता के रूप में विज्ञान विषय की प्रतिष्ठित विशेषज्ञा सुषमा चावला तथा शिक्षण विधियों के ज्ञाता सौरभ कुमार ने सहभागिता की। 

कार्यशाला में विद्यालय के समस्त विज्ञान शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। वक्ताओं ने विज्ञान शिक्षण में नवाचार, प्रायोगिक विधियों तथा डिजिटल तकनीकों के प्रयोग पर विस्तृत व्या यान दिए। प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों व संवाद सत्रों के माध्यम से विज्ञान शिक्षण की नवीन प्रवृत्तियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने कार्यशाला को अत्यंत सफल और लाभकारी बताते हुए ऐसे आयोजन भविष्य में भी करने की प्रतिबद्धता प्रकट की।

WhatsApp Group Join Now