विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025: गुर्दा खराब होने के आम लक्ष्ण, हर 6 में से एक इंडियन गुर्दे के रोग से पीड़ित: डा. आशीष गुप्ता

 | 
World Health Day 2025: Common symptoms of kidney failure, one in every 6 Indians suffers from kidney disease: Dr. Ashish Gupta
mahendra india news, new delhi

प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुर्दे जिन्हें हम बॉडी का फिल्टर भी कह सकते हैं, हमें स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। ये निरंतर 24 घंटे, 365 दिन, हर पल हमारे खून को छानकर विषैले पदार्थों को बॉडी से बाहर पेशाब के रास्ते निकालते हैं। यदि किसी कारण से गुर्दे खराब हो जाएं तो ये विषैले पदार्थ शरीर में एकत्र हो जाते हैं, जिससे डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ सकती है। शहर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि एक शोध के अनुसार भारत में हर 6 में से एक व्यक्ति अपने जीवन काल में कभी न कभी गुर्दा रोग से प्रभावित होता है, जिसका यदि समय रहते इलाज न किया जाए को गुर्दा हमेशा के लिए खराब भी हो सकता है।


गुर्दा खराब होने के आम लक्ष्ण:
डा. गुप्ता ने बताया कि गुर्दे खराब होने के आम लक्ष्णों में जैसे हाथ-पैर में सूजन, खून की कमी, हड्डियों की कमजोरी, हृदय से संबंधी बीमारियां, कमर में दर्द, भूख कम लगना, त्वचा का खुश्क होना आदि।

गुर्दों को स्वस्थ रखने के लिए जीवन शैली के बदलाव:
आहार में नमक, शक्कर और वसा की मात्रा कम रखें। सप्ताहे में कम से कम 3 बार 30 मिनट के लिए व्यायाम करें। प्रतिदिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पीएं। धूम्रपान, तंबाकू, शराब व नशे से दूर रहें। कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की नियमित जांच करवाएं। किसी भी गुर्दे संबंधी बिमारी के लिए अनुभवी यूरोलोजिस्ट या गुर्दा रोग विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।