पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ा झटका, NADA ने 4 साल तक किया बैन
Updated: Nov 27, 2024, 13:58 IST
| नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध एंटी डोपिंग कोड के उल्लंघन के आधार पर लगाया गया है।
पूरी घटना का कारण तब हुआ जब NADA की टीम ने बजरंग पूनिया का डोप टेस्ट लेने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने डोप टेस्ट देने से मना कर दिया। बजरंग ने आरोप लगाया कि टेस्ट के लिए लाए गए किट की वैधता समाप्त हो चुकी थी, और उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था।
NADA की कार्रवाई के तहत, बजरंग पूनिया को 4 साल तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी, और उन्हें कोचिंग देने का भी अधिकार नहीं रहेगा।
इसके परिणामस्वरूप, वह कुश्ती में वापसी नहीं कर सकेंगे और न ही विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।