सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज स्कूल में विद्या प्रारंभ संस्कार शिविर में गायत्री परिवार द्वारा किया गया यज्ञ

भारत विकास परिषद शाखा शहीद भगत सिंह व न्यू सतलुज एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित विद्या प्रारंभ संस्कार शिविर में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित एक हवन यज्ञ किया गया।
इस दौरान शिक्षाविद एवं विद्यालय संस्थापिका शशि सचदेवा ने कहा कि विद्या प्रारंभ संस्कार द्वारा बालक-बालिका में उन मूल संस्कारों की स्थापना का प्रयास किया जाता है, जिनके आधार पर उसकी शिक्षा मात्र ज्ञान न रहकर जीवन निमार्ण करने वाली हितकारी विद्या के रूप में विकसित हो सके। समारोह द्वारा बालक के मन में ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्साह पैदा किया जाता है। उक्त उद्गार आगाज से पहले
वीरवार को विद्यालय प्रांगण में गायत्री परिवार की तरफ से श्री देवेंद्र शर्मा शिक्षाविद के
सहयोग से बच्चों मे अच्छे संस्कार पैदा करने हेतु एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ के दौरान विद्यार्थियों को विद्या के नए सत्र हेतु कापी पैन का पूजन कर नई कापियों पर स्वास्तिक का चिन्ह उकेरना सिखाया गया
उल्लेखनीय है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवीन सत्र को शुरू करने से पहले एक 11 कुण्डीय हवन यज्ञ किया गया जिसमें हर कक्षा के अलग हवन कुंड की व्यवस्था की गई थी विद्यार्थियों ने आज अपने कक्षा अध्यापक के साथ यज्ञ में आहुतियां डाली
इस अवसर पर विद्यालय की समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल सचदेवा ने उपस्थित जनों को भगवान महावीर जयंती व विद्यालय के सत्र आरंभ की बधाई देते हुए बताया कि संस्कार किसी भी मनुष्य जन्म जात नहीं होते वे सभी इस प्रकार के धार्मिक यज्ञों से व अध्यापको से प्राप्त होते हैं। हमे माता पिता व गुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को छू सकें और सन्मार्ग की ओर अग्रसर हो सके
इस अवसर पर शाखा की ओर से श्री वीके जग्गा संरक्षक भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा, पुर श्री विकास मेहता अध्यक्ष ,श्री हिमांशु मेहता, श्री हरीश चावला सचिव, पूर्व प्रधान श्री श्याम लाल सचदेवा डॉ एच बी सलुजा, श्री अमित शर्मा, श्री राम स्वरूप बिश्नोई ,श्री मति देवयानी, , श्री रोहिताश शर्मा, श्री राकेश भाटिया , श्रीमती रीटा सोनी श्री मति उनमेश, श्री मति अलका भाटिया मौजूद रहे।