जवान भतीजे के विधवा चाची संग थे प्रेम संबंध, लव स्टोरी में तीसरे प्रेमी की हुई एंट्री, फिर हुआ ये बड़ा कांड
उत्तर प्रदेश के जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव में पड़ोसी ने महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। रात करीब एक बजे रिश्ते में भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया।
आधी रात को पुलिस के पहुंचने से मचा हड़कंप
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि रात करीब एक बजे महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में सामने आया है कि कलौंदा गांव में 28 वर्षीय शाहरुख नाम के युवक ने रिश्ते में चाची 32 वर्षीय विधवा महिला की चाकू से वारकर हत्या की है।
शादीशुदा है शाहरुख, फिर भी चाची से था अवैध संबंध
प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया है कि शाहरुख शादीशुदा है। जिसका मृतका के साथ 3-4 साल से अवैध संबंध था। मृतका का गांव के किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी अवैध संबंध हो गया था।
इस बात से खफा शाहरुख ने रात में महिला के घर में घुसकर चाकू से गला रेतकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।