हरियाणा में सेल्फ डिफेंस की कोचिंग देने वाले युवक की तेजधार हथियार से हत्या

हरियाणा की बड़ी खबरों में बेरी से हैं। जहां गांव बहराना में घर में सो रहे युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार हत्या के बाद आरोपी युवक के शव को घर के बाहर गली में फेंक गये।
मृतक युवक के माता-पिता का देहांत हो चुका है। युवक घर पर अकेला रहता था।युवक की हत्या से गांव में दहशत फैल गई। मृतक युवक की पहचान गांव बहराना निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई।
इस हत्या की घटना के बारे में सूचना स्वजनों ने डीघल पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रकाश गांव में बच्चों को सेल्फ डिफेंस की कोचिंग देता था। घर पर वह रात्रि के समय सोया हुआ था। शुक्रवार रात्रि करीबन 2 बजे युवक के गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर मर्डर कर दिया गया।
राकेश कुमार, चौकी प्रभारी, डीघल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बहराना में युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस इस पूरे केस में हर पहलू पर जांच कर रही है कि हत्या किन कारणों से हुई है।