home page

गांव जमाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का युवा नेता सुमित बैनीवाल ने किया उद्घाटन

 | 
Youth leader Sumit Bainiwal inaugurated the cricket competition in village Jamal
mahendra india news, new delhi

गांव जमाल में शुरू हुई स्व हर्ष बैनीवाल व स्व विजय बैनीवाल की याद में लेदर टूर्नामेंट का उद्धघाटन वीरवार को युवा नेता सुमित बैनीवाल ने किया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा ओर राजस्थान की तकरीबन 32 टीमें हिस्सा ले रही है।

युवाओं को संबोधित करते हुए सुमित बैनीवाल ने कहा कि युवाओं का खेल से जुड़े रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि एक अच्छा खिलाड़ी ही देश के सर्वांगीण विकास में मजबूत कड़ी होता है, जिस तरह से नशा पैर पसार रहा है, इस से युवा बचेंगे तो ही आने वाले समय मे खेल बचेगा, युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप विशेष सहयोग भी सुमित बेनीवाल ने भेंट किया। इस मौके पर गांव के गणमान्य व्यक्ति व क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजूद रहे।