home page

ओपन जीत-कुने-डो चैंपियनशिप 2025-26 में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

 | 
Youth showcase talent at the Open Jeet-Kune-Do Championship 2025-26

 mahendra india news, new delhi
SIRSA मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने और युवाओं में आत्मरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ओपन जीत-कुने-डो चैंपियनशिप 2025-26 का सफल आयोजन सिरसा में किया गया। यह प्रतियोगिता सेठ तुलाराम धर्मशाला में आयोजित हुई, जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंडी एसोसिएशन से अध्यक्ष प्रेम बजाज, उपाध्यक्ष राजू सुधा, सचिव राजेंद्र नढ़ा और कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल रहे।

अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। समापन समारोह को भी अत्यंत गरिमा के साथ आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सिटी एसएचओ नरेश कुमार और विशेष अतिथि भीष्म मेहता उपस्थित रहे। इसके साथ ही ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जैन और जिला मार्शल आर्ट के संस्थापक राजकुमार वर्मा ने भी विजेताओं को सम्मानित कर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।

चैंपियनशिप के सफल आयोजन में प्रशिक्षक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें गुरजीत कंबोज, सुखराज इंसा, चिराग वर्मा, मन्नत झुन्थरा, सरिना कंबोज, हार्दिक, सन्नी वर्मा, आगम्या मेहता, हैप्पी इंसा, कुसुम और वर्षा शामिल रहे। इनके मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों ने अनुशासन, तकनीक और आत्मरक्षा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

WhatsApp Group Join Now

इस आयोजन ने न केवल खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे का मंच दिया, बल्कि फिटनेस, आत्मरक्षा और खेल भावना को भी प्रोत्साहित किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों और आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में खेल भावना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।