home page

यूथ वीरांगना संस्था द्वारा रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले जरूरतमंद परिवारों की मदद कर लोहड़ी पर्व मनाया

 | 
Youth Veerangna Sanstha celebrated Lohri festival by helping needy families living near the railway track

mahendra india news, new delhi
सिरसा। यूथ वीरांगना संस्था द्वारा एम.सी. कॉलोनी स्थित रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले जरूरतमंद परिवारों की मदद कर लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर रीना, सुजाता, भारती और नीलम ने मिलकर रेलवे ट्रैक के पास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले निर्धन लोगों को गरम कंबल वितरित किए। इसके साथ ही, त्योहार की मिठास साझा करने के लिए सभी को पौष्टिक खाद्य सामग्री भी भेंट की गई।

इस मौके पर संस्था सदस्यों ने कहा कि त्योहार का असली आनंद अपनों के साथ खुशियाँ बांटने में है। लोहड़ी के इस अवसर पर हमारा प्रयास उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना था, जो इस कड़ाके की ठंड में बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से अपील की कि वे आगे आएं और ऐसे नेक कार्यों में अपना योगदान दें।