हरियाणा के इन गांवों के युवाओं को मिली सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी, देखें पूरी लिस्ट
Dec 31, 2024, 13:43 IST
| Haryana News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह द्वारा आयोजित प्रैस वार्ता में ग्रुप C और D में नौकरी पाने वाले सबसे अधिक और सबसे कम चयनित गांवों की जानकारी दी । इस सूची में कुछ प्रमुख गांवों का नाम सामने आया है, जहाँ से सबसे ज्यादा युवाओं ने सरकारी नौकरियों में चयनित होकर सफलता हासिल की है।
सबसे ज्यादा नौकरी पाने वाले गांव
- गांव सतनाली, महेंद्रगढ़
- गांव पाई, कैथल
- गांव चांग, भिवानी
- गांव भूना, फतेहाबाद
- गांव दूबलधन, झज्जर
- गांव गोरखपुर, फतेहाबाद
- गांव पाबड़ा, हिसार
- गांव बरवाला, हिसार
- गांव दानौदा कलां, जींद
- गांव डीघ, कैथल
- गांव धनाना, भिवानी
- गांव दिनौद, भिवानी
हरियाणा के हिसार, जींद, भिवानी, और फतेहाबाद जिलों में नौकरी पाने की दर सबसे ज्यादा रही है। इन गांवों के युवाओं ने अधिक संख्या में ग्रुप C और D की नौकरियों में सफलता हासिल की है। प्रैस वार्ता में यह भी बताया गया कि मेवात क्षेत्र के कुछ गांवों में नौकरी पाने का आंकड़ा बहुत कम रहा है।