शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर दिल्ली में होगा युवा प्रेरणा-2025 कार्यक्रम: रेणु कादयान
mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर भगत सिंह फाउंडेशन द्वारा 28 सितम्बर 2025 को दिल्ली स्थित संविधान क्लब ऑफ इंडिया में युवा प्रेरणा 2025 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण और सकारात्मक नेतृत्व को प्रोत्साहित करना है।
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादयान ने बताया कि युवा प्रेरणा 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है, जिसमें देशभर के समाजसेवी, युवा नेता और विचारक शामिल होकर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा तय करेंगे। रेनू कादयान ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचार हमें बताते हैं कि बदलाव की असली ताकत युवा हैं। यह कार्यक्रम उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और नशा-मुक्त, सशक्त समाज बनाने के लिए हमारा संकल्प है।
इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए प्रेरक वक्तव्य, पैनल डिस्कशन और जागरूकता सेशन रखे जाएंगे, जिनमें नशा-मुक्त हरियाणा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक नेतृत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। फाउंडेशन का मानना है कि संगठित और जागरूक युवा ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं। भगत सिंह फाउंडेशन प्रदेश भर के युवाओं से आह्वान करता है कि वे युवा प्रेरणा 2025 से जुडक़र नशा-मुक्त हरियाणा और महिला सशक्तिकरण की इस मुहिम को मज़बूत बनाएं। हर युवा अपने विचार और ऊर्जा से समाज के इस अभियान को नई दिशा दे सकता है। फाउंडेशन सभी युवा साथियों को आमंत्रित करता है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर एक सशक्त और जागरूक समाज बनाने में अपना योगदान दें।
