सावन महीने में बन रहे 6 अद्भुत संयोग, भगवान शिव की इन 4 राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा!

सावन माह कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है, यानि 22 जुलाई से सावन का माह शुरू हो रहा है इसका समापन 19 अगस्त को होगा। इस वर्ष सावन का माह 29 दिनों का होगा। इस बार सावन माह की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही दिन सोमवार से ही शुरू हो रहा है।
आपको बता दें कि कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत सयोग बना है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार और समापन भी सोमवार को हो रहा है। आपको ये भी बता दें कि इतना ही नहीं शिव भक्तों को श्रावण माह में 5 सोमवार भगवान शिव की आराधना करने के लिए भी मिलेगा।
सावन माह में भगवान शंकर की पूजा आराधना करने का विधान होता है। शिव भक्त प्रत्येक साल सावन माह का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। बता दें कि धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन में की गई शिव पूजा कभी ना खत्म होने वाली मानी जाती है। इसी के साथ ही कई गुना पुण्य भी अर्जित होता है सावन के महीने में अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए तो ऐसा करने से सभी मनोवांछित मनोकामना पूरी भी होती है.
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि सावन के माह में सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शश राजयोग, प्रति योग, आयुष्मान योग, चंद्रमा और मंगल की युति से नवपंचम योग बन रहा है। इससे 4 राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष:
आपको बता दे ंकि इस राशि के जातकों के ऊपर भगवान शिव भोले की कृपा रहने वाली है। भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में फायदा ही फायदा की प्राप्ति होने वाली है। अटका कार्य पूर्ण होने वाला है. मन प्रसन्न रहेगा. घर में मांगलिक कार्य पूर्ण हो सकते हैं.आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है। आर्थिक लाभ होने वाला है. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।
कर्क
इस कर्क राशि के जातकों को भी अद्भुत संयोग का लाभ मिलने वाला है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला पक्ष में रहने वाला है. किसी पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। भगवान भोले बाबा की कृपा से हर कार्य पूर्ण होने वाले हैं. घर में पूजा-पाठ, हवन आदि हो सकता है. मन काफी प्रसन्न रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक निवेश करते हैं तो लाभ होने वाला है।
सिंह
सिंह राशि के जातकों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। इस माह सावन में करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है। पैतृक संपत्ति में विवाद खत्म होने वाला है। सभी परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने के कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. आय के नए-नए स्रोत बन सकते हैं।
धनु:
धनु राशि जातकों का भी सावन शुभ बीतने वाला है, उधार में अटके धन की प्राप्ति होने वाली है। शत्रु को परास्त करते नजर आने वाले हैं. नौकरी पेशा में मनचाहा तबादला और वेतन वृद्धि का योग बन रहा है। आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदान होने वाली है. आय के नए नए स्रोत बनने वाले हैं, परिजनों का माहौल भी शुभ और खुशियों भरा रहने वाला है.