अमरनाथ यात्रा के रूट में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, बाबा बर्फानी के प्रथम दर्शन आज शुरू

अमरनाथ यात्रा शनिवार यानि 29 जून आज से शुरू हो गई है। बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों से श्रद्धालुओं का प्रथम जत्था रवाना हो गया है। आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
बता दें कि 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के रूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यात्रा जिन रास्तों से होकर जाएगी। उन रास्तों पर सुरक्षाबलों का पहरा तो है ही। इसी के साथ साथ CCTV से भी निगरानी रखी जाएगी। बालटाल और चंदनवाड़ी बेस शिविर से लेकर पूरे हाईवे पर दर्जनों स्टैटिक कैमरे भी लगाए गए हैं।
बम भोले और भूखे को अन्न प्यासे को पानी, जय बाबा बर्फानी के जयकारे लगाते हुए जम्मू के भगवती नगर बेस शिविर से शनिवार तड़के श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआद्ध दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड एरिया में नवयुग सुरंग पर 4,603 तीर्थयात्रियों का पुलिस अधिकारियों और स्थानीय आमजन ने स्वागत किया।