हरियाणा के SIRSA फेमस प्राचीन श्री शनि धाम में एक शाम श्री लड्डू गोपाल जी के संग कार्यक्रम आज
हरियाणा के सिरसा में फेमस प्राचीन श्री शनि मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव जन्माष्टमी पर के उपलक्ष्य में आज शनिवार एक शाम श्री लड्डू गोपाल जी के संग कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम को मंदिर को सजाया जा रहा है। इस भव्य भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव जन्माष्टमी कार्यक्रम में नन्ही राधिका के रूप में हर्षिता भार्गव नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
श्री शनि देव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव व चंद्रमोहन भृगुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानि शनिवार 24 अगस्त शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण में इस कार्यक्रम का बड़ी धूमधाम से होगा। इस कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा अपनी मधुर आवाज में भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव से जुड़े भजन प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र श्री लड्डू गोपाल जी का सुंदर स्वरूप, भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद होगा । इसके अलावा नन्ही राधिका के रूप में हर्षिता भार्गव नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि आज नोहरिया बाजार स्थित श्री शनि धाम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर शिरकत करें।