Baba Khatu Shyam : बाबा खाटूश्याम मंदिर में बदल गया आरती का वक्त, जानिए दर्शन का है प्लान
राजस्थान में सीकर जिले के अंदर हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम मंदिर में दिनरात भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बाबा खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम की दिन में 5 बार आरती की जाती है. सर्दी और गर्मी के मौसम के मुताबिक इन आरतियों के वक्त में बदलाव किया जाता है।
आपको बता दें कि यदि आप बाबा श्याम के दरबार में आने इच्छा बना रहे हैं, तो आपको श्याम मंदिर की विशेष आरतियों का वक्तजरूर पता होना चाहिए, हर बाबा भक्त बाबा श्याम की आरती के दौरान उनके दर्शन करना चाहता है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के वक्त में बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक श्रावण शुक्ल पक्ष से भाद्रपद कृष्ण पक्ष के आरंभ के कारण, बाबा श्याम की आरतियों के वक्तमें मौजूदा समय में बदलाव किया गया है.
बाबा श्याम के दर्शन का महत्व
मंदिर में भक्तों की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रहती है। श्याम भक्तों के मुताबिक आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह समय भक्तों के लिए विशेष रूप से पवित्र और आध्यात्मिक होता है, क्योंकि आरती के दौरान भगवान की पूजा और आराधना होती है. इस समय की गई प्रार्थनाओं को विशेष रूप से प्रभावी मानी जाती है, और बाबा श्याम के दर्शन से आत्मिक शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सुबह 8:00 बजे होने वाली श्रृंगार आरती का वक्तबदलकर सुबह 7:15 बजे कर दिया गया है. इस आरती के दौरान बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है, और वे हर दिन नए और आलोकित रूप में भक्तों के समक्ष प्रकट होते हैं. इसके अलावा, शाम 6:30 बजे होने वाली संध्या आरती का वक्तभी बदल दिया गया है। जो बदलकर शाम 7:15 बजे कर दिया गया है.
मंदिर में यह है पांचों आरती का वक्त
मंगला आरती: सुबह 5:30 बजे
श्रृंगार आरती: सुबह 7:15 बजे
भोग आरती: दोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती: शाम 7:15 बजे
शयन आरती: रात 9:00 बजे
बाबा श्याम खाटू मंदिर की श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरती सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।