home page

हरियाणा के सिरसा में श्री श्याम कार्तिक मेले के प्रथम दिन नौ नवंबर को निकाली जाएगी बाबा की नगर रथ यात्रा

 | 
हरियाणा के सिरसा में श्री श्याम कार्तिक मेले के प्रथम दिन नौ नवंबर को निकाली जाएगी बाबा की नगर रथ यात्रा

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर का 61वां वार्षिक उत्सव श्री श्याम कार्तिक मेला 9 नवम्बर से 13 नवंबर बारस की धोक तक मनाया जाएगा। श्री लखदातार उत्सव समिति द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। 


जानकारी देते हुए तेजपाल शर्मा ने बताया कि इस 5 दिवसीय उत्सव में प्रतिदिन बाबा का भव्य शृंगार, विशेष पूजा अर्चना, अनावरण कार्यक्रम, भजन कीर्तन, श्री श्याम रसोई प्रसाद, महाभिषेक कार्यक्रम सहित छप्पन भोग जैसे पावन आयोजन होंगे। पहले दिन 9 नवम्बर को दोपहर दो बजे से बाबा की नगर रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों श्रद्धालु निशान ध्वजा लेकर बाबा का गुणगान करते हुए चलेंगे। 


उन्होंने बताया कि इसी दिन दोपहर दो बजे ही शृंगार आती की जाएगी। इस ध्वजा यात्रा में ऐतिहासिक सूरजगढ़ निशान भी श्री श्याम बाबा की प्राचीन रथयात्रा के साथ चलेगा। श्रद्धालुओं को सूरजगढ़ निशान के दर्शनों का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि यही निशान बाबा को फाल्गुन मेले में मंदिर शिखर पर अर्पण किया जाएगा। श्री श्याम रथ पर ही अलौकिक श्री श्याम भजन संध्या आरती रात्रि सवा आठ बजे की जाएगी। संध्या आरती में ललित मोंगा एवं दीपक वधवा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now