श्री खाटू श्याम धाम सिरसा में भजन संध्या व भंडारा 17 को, इस समय शुरू होगा कीर्तन
| Jul 16, 2024, 11:15 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के अवसर पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में देवशयनी एकादशी को लेकर मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।
मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि 17 जुलाई की सांय 7.30 बजे से मंदिर परिसर में विशाल ांडारा लगाया जाएगा, जिसमें हजारों की सं या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके अलावा रात्रि 8 बजे से कीर्तन शुरू होगा, जिसमें मंदिर कमेटी के सदस्य अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। आपको बता दें कि बाबा खाटू श्याम मंदिर से लोगोंं की काफी आस्था है। यहां पर लोगों का दिनभर तांता लगा रहता है। यहां पर दूर दराज से माथा टेकने के लिए आते हैं।
