home page

हरियाणा में सिरसा के श्री सालासर धाम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या में भजन गायक गौरव दत्त तिजारा ने किया बाबा का गुणगान

 | 
श्री सालासर धाम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के SIRSA में श्रीराम नाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से श्री सालासर धाम मंदिर में मंगलवार देर रात्रि तक श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंगलवार को श्री बालाजी महाराज की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रख्यात भजन गायक गौरव दत्त तिजारा धाम और बेबी मीनू फतेहाबाद ने श्री बालाजी की महिमा का गुणगान किया।


इस कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे। मुख्य यजमान सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ बीजेपी एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक नेता गोबिंद कांडा ने पूजा अर्चना कर श्री बालाजी महाराज की ज्योति प्रज्जवलित की और उनकी भव्य श्रृंगार आरती की। भव्य दरबार को  फूलों से सजाया गया था। बुधवार सुबहश्रद्धालुओं में सवामण लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया।


श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक नेता गोबिंद कांडा, उनके पुत्र धैर्य कांडा, विधायक के PA हरिप्रकाश शर्मा,  विजय यादव, संजीव शर्मा आदि श्री सालासर धाम मंदिर पहुंचे जहां पर कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित जलराम शर्मा, पंडित जवाहरलाल त्रिपाठी, पंडित चिरंजीलाल शर्मा,  पंडित भागवत शर्मा, पंडित पुरूषोत्तम शर्मा आदि ने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना करवाई।  गोबिंद कांडा और उनके पुत्र धैर्य कांडा ने  पूजा अर्चना कर शीश नवाया। 

WhatsApp Group Join Now


इसके बाद में गोबिंद कांडा ने श्री बालाजी महाराज की ज्योति प्रज्जवलित की और उनकी भव्य श्रृंगार आरती की। श्रंृगार आरती में साढे सात किग्रा चांदी से निर्मित 108 बत्ती वाले विशाल दीपक का प्रयोग किया गया। गोबिंद कांडा ने अकेले ही काफी देर तक दीपक लेकर आरती की। इसके बाद में भजन संध्या शुरू हुई, सबसे पहले श्री गणेश जी की पूजा अर्चना हुई। मंच संचालच भजन गायक राजेश गोयल रिंकू  ने किया। पूजा अर्चना में नंदीशाला केलनियां के प्रधान पवन बांसल भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान राजकुमार चौधरी के पोत्र को खेलों में शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद में  प्रख्यात भजन गायक गौरव दत्त तिजारा धाम और बेबी मीनू फतेहाबाद ने श्री बालाजी की महिमा का गुणगान किया। हजारों श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। बुधवार सुबहश्रद्धालुओं में सवामण लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रधान गोपाल सर्राफ, अश्वनी राठी संरक्षक, महासचिव राधेश्याम झूंथरा, कृष्ण कुमार गोयल कोषाध्यक्ष,  सत्यप्रकाश गोयल, राजकुमार गोयल चिडावावाले, अमित बांसल, पुरूषोत्तमदास, सुभाष मोगा,  नंद किशोर लढ़ा, संजय गोयल एडवोकेट,  राजेंद्र गनेरीवाला,  महेश सुरेकां, संजय साहुवाला,  अरविंद बांसल,  गौरव गोयल, अनिल सर्राफ, जगदीश फुटेला,  प्रदीप गुप्ता,   गोपाल कृष्ण चिडावावाले,  राजकुमार शर्मा, प्रबंधक संजय शर्मा, सुनील कुमार भाटी, अश्वनी बांसल, सोनिया शर्मा अजय खुराना,  सुशील झूंथरा, दीपक गोपाल गोयल, महेश बंसल मौजूद थे।