home page

हरियाणा के सिरसा में डेरा बाबा श्योरामदास में श्रद्धापूर्वक मनाई बाबा जीतरामदास की पुण्यतिथि, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से पहुंचे श्रद्धालु

 | 
Death anniversary of Baba Jitramdas celebrated with devotion at Dera Baba Sheoramdas in Sirsa, Haryana, devotees arrived from Haryana, Punjab and Rajasthan
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में बाबा जीतरामदास की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान डेरा में आयोजित विशाल भजन संध्या, हवन-यज्ञ और  भंडारे में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्यसेवक गोबिंद कांडा, श्री बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर, साध-संगत और पंचायत ने डेरा के मुख्य सेवादार बाबा हरपाल दास को डेरा के संचालक की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनका तिलक किया।  मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा का आयोजकों ने फूल मालाएं पहनाकर और शॉल ओढाकर सम्मान किया।

डबवाली रोड स्थित डेरा बाबा श्योरामदास में बाबा जीतरामदास की पुण्यतिथि पर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें क ई राज्यों के श्रद्धालु शामिल हुए। गुरू पूर्णिमा पर सुबह हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। इस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बाबा तारा जी कुटिया के सेवक गोबिंद कांडा शामिल हुए। इस मौके पर श्री बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर,मुख्य सेवादार बाबा हरपाल दास, कौर सिंह, ट्रस्टी सुरेश धवन, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर,  जगदीश गुज्जर, जय भगवान, हनुमानदास पार्थ, जगबीर सिंह बड़सी, विकास गुज्जर,प्रेम कुमार,  चंद्र मोहन,  ईश्वर सिंह सरपंच, रामेश्वर चावड़ा,  आनंद चावडा,  महावीर खटाना,  सुरेश कुमार, लक्ष्मण, बिट्टू, वीर देवेंद्र सिंह, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे। गोबिंद कांडा का डेरा पहुंचने पर आयोजकों ने फू ल मालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत और सम्मान किया।

WhatsApp Group Join Now

श्री बाबा तारा जी कुटिया के सेवक गोबिंद कांडा ने सबसे पहले बाबा श्योरामदास और बाबा जीतरामदास की प्रतिमाओं के समक्ष शीश नवाया और पूजा अर्चना की। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने सभी को गुरू पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि बाबा बिहारी समाधि, श्री बाबा तारा जी कुु टिया और डेरा बाबा श्योरामदास का संचालन करने वाले तीनों ही परिवार एक साथ है। गुरू का इससे बढक़र अआशीर्वाद और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि गुरू की शरण में जाने वाले को फल जरूर मिलता है, सेवादारों पर गुरू आशीर्वाद की कृपा बरसती है। उन्होंने कहा कि गुरू की शरण में आने वाला कभी खाली हाथ नहीं जाता उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। उन्होंने श्री बाबा तारा जी कुटिया और डेरा बाबा श्योरामदस से जुड़े चमत्कारों का वर्णन किया साथ अनेक वृतांत भी सुनाए।

बाबा हरपालदास को सौंपी डेरा की कमान
डेरा बाबा श्योरामदास के संचालन की कमान सर्वसम्मति से डेरा के मुख्यसेवादार हरपालदास को सौंपीद्ध  इस मौके पर गोबिंद कांडा, बाबा बिहारी समाधि के मुख्य सेवादार गुलाब राय गुज्जर, साध-संगत, ट्रस्टी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बाबा हरपालदास को डेरा संचालक की कमान सौंपी।  इस मौके  पर गोङ्क्षबद कांडा ने कहा कि सभी सेवादार, श्रद्धालु एकजुट होकर काम कर रहे, एकजुटता में ही डेरा की प्रगति हैं। गुरू की सेवा करने से गुरू के आशीर्वाद से फल जरूर मिलता है। बाद में सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।