डेरा जगमालवाली : डेरा जगमालवाली में आज से दो दिवसीय सत्संग, परम संत वकिल साहब जी के प्रवचनों की चलाई जायगी कैसेट
Sep 7, 2024, 07:02 IST
| 
मस्तना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली में आज यानि 7 सितंबर शनिवार से दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को डेरा परिसर में शाम 8 बजे से सिमरन क्लास व सत्संग भंडारा शुरू होगा। इसी के साथ ही रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे का सत्संग व भंडारा रखा गया है।
डेरा जगमालवाली के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों दिन कार्यक्रम में परम संत पूज्य बहादुर चंद वकील साहब जी महाराज के प्रवचनों की कैसेट चलाई जायगी। डेरा के प्रवक्ता ने कहा कि वर्षों से इसी दिन सत्संग भंडारा कार्यक्रम होता आया है और इस बार भी इसी दिन निर्धारित वक्त पर ही कार्यक्रम होगा। डेरा के प्रवक्ता ने कहा है कि डेरे की साध संगत किसी अफवाह में न आयें और पूज्य बहादुर चंद वकील साहब जी महाराज के कसेंटों के माध्यम प्रवचन सुनकर सत्संग का लाभ उठाएं।