home page

Dera Sacha Sauda Sirsa: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के शाह सतनाम जी धाम सहित देश-विदेश में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

हनीप्रीत इन्सां भी मौजूद रही, आश्रम के सेवादार बहन-भाईयों सहित देश-दुनिया की साध-संगत ने रखा उपवास

 | 
, आश्रम के सेवादार बहन-भाईयों सहित देश-दुनिया की साध-संगत ने रखा उपवास

mahendra india news, sirsa

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में गुरु पूर्णिमा पर सोमवार को शाह सतनाम जी धाम में विशेष नामचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस नाम चर्चा में  आस-पास व दूरदराज से काफी संख्या में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी साध-संगत ने शिरकत की। इस दौरान बहन हनीप्रीत इंसां मौजूद रही। नामचर्चा कार्यक्रम में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अच्छी सेहत, दीर्घायु और जल्द से जल्द डेरा में पधारने की अरदास करते हुए बहन हनीप्रीत इन्सां सहित डेरा सच्चा सौदा के सेवादार बहन-भाईयों तथा नामचर्चा में लाइव जुडकर देश-विदेश की साध-संगत ने उपवास रखकर गुरू पूर्णिमा पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। 

पौधारोपण व अन्य कार्यक्रम हुए आयोजित 
इस दौरान डेरा में गुरु पूर्णिया को लेकर साध-संगत की ओर से पौधारोपण, रक्तदान सहित अन्य मानवता भलाई के कार्य कर जरूरतमंद लोगों की सहायता की गई। नामचर्चा कार्यक्रम में इससे पूर्व समस्त साध-संगत की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही व पवित्र नारा लगाकर पूज्य गुरु जी को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी गई।
                

गुरु शब्द अपने आप में एक बहुत बड़ा शब्द है
इस दौरान कार्यक्रम में रिकॉर्डिड वचनों में संत गुरमीत ने साध-संगत को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए फरमाया कि गुरु शब्द अपने आप में एक बहुत बड़ा शब्द है। गु का मतलब अंधकार होता है और रू का मतलब प्रकाश, जो अज्ञानता पी अंधकार में ज्ञान का दीपक जला दे और बदले में किसी से कुछ ना ले, वहीं सच्चा गुरू होता है। गुरू की जरूरत हमेशा से थी, है और हमेशा रहेगी। खास करके रूहानियत, सूफियत, आत्मा-परमात्मा की जहां चर्चा होती है, उसके लिए गुरू तो अति जरूरी है। समाज में हमेशा से गुरु उस्ताद की जरूरत पड़ती आई है। 

WhatsApp Group Join Now