home page

सिरसा में गायिका गीताबेन रबारी के भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये हे पर श्रीराम ध्वजा लेकर झूम उठे श्रद्धालु

 | 
 सिरसा में गायिका गीताबेन रबारी के भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये हे पर श्रीराम ध्वजा लेकर झूम उठे श्रद्धालु
mahendra india news, new delhi

ऐलनाबाद सिरसा स्थानीय श्री गौशाला मार्ग पर स्थित श्री रामलीला कमेटी के मैदान में मंगलवार रात्रि को श्री तारा बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा के तत्वावधान में मधुुर संगीत महोत्सव  का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद (गुजरात) की प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्रीराम भजन गायिका गीताबेन रबारी ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी। 

 सिरसा में गायिका गीताबेन रबारी के भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये हे पर श्रीराम ध्वजा लेकर झूम उठे श्रद्धालु


आपको बता दें कि ऐलनाबाद में किसी भजन गायक की ऐसी जबरदस्त प्रस्तुति कभी नहीं हुई, इस मधुर संगीत महोत्सव  ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। श्रद्धालु श्रीराम भजनों पर झूमते रहे। वहां पर सब कुछ राममय बना हुआ था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा और उनके अनुज व श्री ताराबाबा कुटिया के मुख्य सेवक,   वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा थे। 

 सिरसा में गायिका गीताबेन रबारी के भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये हे पर श्रीराम ध्वजा लेकर झूम उठे श्रद्धालु

कार्यक्रम के दौरान भजन गायिका गीताबेन रबारी ने एक से बढक़र एक भगवान श्रीराम के भजन प्रस्तुत किये जिससे वहां उपस्थित श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे। उनके गाये भजनों पर गोविंद कांडा करीब आधे घंटे तक लगातार मस्ती में नाचते रहे। उनके साथ में अन्य सैकड़ों श्रद्धालु भी मस्ती में सराबोर होकर भजनों पर झूमते रहे।  गायिका गीताबेन रबारी ने -मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे,   सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये है,  जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे,  हम हिंदू है बब्बर शेर ,  ये देश है वीर जवानों का ,  तेरी मिट्टी में मिल जावा  जैसे भजनों की ऐसी गंगा प्रवाहित की जिससे वहां सैंकड़ों भगवा ध्वजाएं लहराने लगी जिससे पूरा पंडाल ही भगवान श्री राममय हो उठा और वहां पर उपस्थितजनो ने जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद व फिर एक बार, मोदी सरकार के गगनभेदी नारे लगाते रहे।

WhatsApp Group Join Now

 सिरसा में गायिका गीताबेन रबारी के भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे घर राम आये हे पर श्रीराम ध्वजा लेकर झूम उठे श्रद्धालु


कार्यक्रम में सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि वे गीताबेन रबारी के भजन सुनकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही ऐलनाबाद व सिरसा जिला के श्रद्धालुओं को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के भव्य दर्शन करवाने के लिए नि:शुल्क रेलगाडिय़ां भरकर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है और हर रोज नई कामयाबी की के इतिहास रच रहा है। ऐसे सुयोग्य प्रधानमंत्री को मजबूत करने के लिए उनकी पूरी हरियाणा लोकहित पार्टी मजबूती के साथ एनडीए गठबंधन में बनी हुई है। 

उन्होंने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने वाले 400 से अधिक कमल के फूलों वाले गुलदस्ते में सिरसा का भी एक कमल होना चाहिए। इसके लिए ऐलनाबाद व सिरसा जिला के श्रद्धालुओं को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के भव्य दर्शन  है।  उन्होंने क्षेत्र की जनता से इन लोकसभा चुनाव में सिरसा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को भारी बहुमत से जिताकर संसद में पहुंचाने और केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की।

इस अवसरर पर बीजेपी की जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग, मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल तलवाडिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल, जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन रवि लढ़ा, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, पोहडका मंडल के अध्यक्ष मनजीत सिंह धालीवाल, ऐलनाबाद के मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा व राजीव वधवा,पूर्व पार्षद ईशा सिंगला,  बिमला सिंवर, पूर्व पार्षद प्रेम डोडा, डा. मदन जैन, रपि जसरासरिया, राजेश कनवाडिया,  पार्षद पूर्णिमा जोशी मौजूद रहे।


इसी के साथ ही निरंजन तलवाडिया, पार्षद चंद्रमोहन, नरेश कटारिया,  वेदप्रिय गुप्ता, विजय व्यास, मनोज चोटिया, महामंत्री राजेश वधवा, नरेश अरोडा, भूराराम डूडी, हरिवंंद्र कौर,  नरेश गिंदडा,हेमराज ब्लाक समिति चेयरमैन, संजय सारस्वत,भंवर सिंह,जय प्रकाश सरिया, शेखर धानुका, आनंद जिंदल, मंजू जैन, पवन तलवाडिया,  ओम कासलिया, टीकम चोटिया, धानक समाज के प्रधान दौलतराम, राधेश्याम रानियांवाले सहित सैकड़ों कार्यकर्ता औा शहर के गणमान्य महिला पुरुष श्रद्धालु भी उपस्थित थे। गोपाल कांडा के साथ तेजप्रक ाश बांसल, राजीव कुमार, धवल कांडा, धैर्य कांडा, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, पप्पू रांझा, राजू लाडवाल, राजन शर्मा, श्याम भारती आदि मौजूद थे।