Devuthani Ekadashi: नवंबर, दिसंबर में शादी विवाह के हैं 18 शुभ मुहूर्त, जानिए किन तिथियों में हैं शुभ मुहूर्त

नवंबर- दिसंबर में शादी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। इस वर्ष देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 को है. इस वर्ष यानी 1 जनवरी के बाद से विवाह के लिए कुल 71 शुभ मुहूर्त मिले थे, इसमें से अब 31 दिसंबर तक केवल 18 शुभ मुहूर्त शेष बचे हैं। इस साल में इन तिथियों के अंद शादी विवाह के शुभ मुहूर्त होने पर कम्युनिटी सेंटर, बैंड बाजा, कैटरिंग समेत कई चीजें बुक करने में तेजी करनी होगी वरना बाद में मुश्किलें हो सकती है.
ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त
ज्योषिचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि नवंबर माह का पहला शुभ मुहूर्त 12 नवंबर मंगलवार को पड़ेगा यानी कि देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाएगा।
इसके बाद नवंबर माह में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर की तिथि पर शुभ मुहूर्त रहेंगे. दिसंबर की बात करें तो इसमें 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को शादी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे. खास बात ये है कि 14 दिसंबर की आधी रात के बाद खरमास शुरू हो जाएगा, इसलिए उस तिथि में दिन में ही विवाह करना शुभ रहेगा. रात्रि में विवाह करने से अनिष्ट हो सकता है।
नोट: दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।